सरकार ने हरियाणा में लगाया संपूर्ण लॉकडाउन- कोरोना से निपटने को लिया फैसला

सरकार ने हरियाणा में लगाया संपूर्ण लॉकडाउन- कोरोना से निपटने को लिया फैसला

चंडीगढ़। राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने कोरोना संक्रमण के रोजाना बढ़ते रिकॉर्ड मामलों को थामने के लिए राज्य में कंप्लीट लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि संपूर्ण लाॅकडाउन का फैसला राज्य में कोरोन संक्रमण की बढती रफ्तार को थामने के लिये गया है।

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार पिछले काफी समय से राज्य में कोरोना संक्रमण के रोजाना बढ़ते मरीजों के बावजूद लाॅकडाउन लगाए जाने की संभावना से इंकार कर रही थी। राज्य में लोगों की आवाजाही और गतिविधियों पर ज्यादा पाबंदियां ना लगाने की वजह से हरियाणा में संक्रमितों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है। संक्रमित मरीजों के बढ़ने के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी के साथ आगे बढ़ता हुआ लोगों को बुरी तरह से झकझोर रहा है। रविवार को हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने समूचे राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का एलान कर दिया। सरकार की ओर से कहा गया है कि लाॅकडाउन लगाने का फैसला राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए सरकार की ओर से लिया गया है। राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा है कि राज्य में 3 मई से 7 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बाद अब हरियाणा में भी कोरोना संक्रमण के मरीज भारी संख्या में बढ़ने लगे हैं। कोरोना संक्रमण की महामारी की दूरी लहर के बीच हरियाणा सरकार ने संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील गर्भवती और दिव्यांग कर्मचारियों को काम पर नहीं बुलाने का निर्णय लिया है। आवश्यक सेवाओं में शामिल होने पर भी छूट दी गई है। सरकारी निर्णय के अनुसार जरूरत पड़ने पर वह केवल अपने घर से ही काम कर सकते हैं बशर्ते कि उनके पास आवश्यक बुनियादी ढांचा मौजूद हो। सरकारी बयान में कहा गया है कि उपरोक्त कर्मचारियों को यह छूट अगले आदेश तक जारी रहेगी। गौरतलब है कि शनिवार को राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के 13588 नए मामले सामने आए थे। वहीं गुरुग्राम में 4099 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। शनिवार को पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण से 125 लोगों की मौत भी हुई।

epmty
epmty
Top