हज पर जाने वालों के लिये कोरोना टीकाकरण अनिवार्य होगा

हज पर जाने वालों के लिये कोरोना टीकाकरण अनिवार्य होगा

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने वर्ष 2021 के दौरान प्रदेश से हज जाने वाले हाजियों को कोरोना टीकाकरण के दोनों खुराक लेने के निर्देश दिए हैं।

राज्य हज कमेटी के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सउदी अरब सरकार के हज मंत्रालय ने सूचित कर हाजियों के लिये कोरोना टीके की दोनों खुराक लेना अनिवार्य किया है। टीकाकरण प्रमाणपत्र के बिना हाजियों को सउदी अरब में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

उधर, हज कमेटी इंडिया, मुम्बई ने यह स्पष्ट किया है कि अभी तक सउदी अरब सरकार की ओर से हाजियों को हज पर भेजने बारे कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि हाजियों को बुलाने और न बुलाने का निर्णय सऊदी अरब सरकार का ही होगा। हज कमेटी इंडिया, मुम्बई और हरियाणा हज कमेटी सउदी अरब सरकार के फैसले अनुसार ही कार्यवाही करेगी। अलबत्ता हज के लिये आवेदन करनेवालों से आग्रह है कि वे हज पर जाने से पहले कोरोना टीकाकरण की दोनों डोज लेकर अपने स्तर पर तैयार रहें।

वार्ता





epmty
epmty
Top