सीईटी परीक्षा नकल रहित कराने के लिये पूरी तैयारी

सीईटी परीक्षा नकल रहित कराने के लिये पूरी तैयारी
  • whatsapp
  • Telegram

चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी आयोग ने पांच और छह नवंबर को होने वाली सीईटी की परीक्षा को नक़ल रहित करने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था कर ली है।

दूसरों को जगह परीक्षा देने वाले फर्जी उम्मीदवार आयोग के राडार पर होंगे, उनको किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा। चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने आज यहां बताया कि सीईटी की परीक्षा में उम्मीदवारों की पहचान आधार कार्ड आधारित आँखों की पुतली से की जाएगी।

उन्होंने परीक्षा के दौरान आंसर-सीट में इस बार विकल्पों के लिए पांच गोले होने के बारे में स्पष्ट करते हुए बताया कि अगर किसी उम्मीदवार ने कोई भी गोला नहीं भरा तो उसके सभी खाली गोलों के हिसाब से प्रत्येक प्रश्न के 0.95 अंक काट लिए जाएंगे।

चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे प्रथम चार विकल्पों में से कोई न कोई हल अवश्य करे और यदि कोई उम्मीदवार प्रथम चार विकल्पों में से किसी को भी अपना उत्तर नहीं बनाता है तो वह पांचवां विकल्प अवश्य भरे। इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top