BJP नेता से ठगी-साउंड सिस्टम के नाम पर थमाया कबाड़ का डिब्बा

BJP नेता से ठगी-साउंड सिस्टम के नाम पर थमाया कबाड़ का डिब्बा

नई दिल्ली। ऑनलाइन खरीदारी का चलन लोगों के बीच इस कदर लोकप्रिय होते हुए आगे बढ़ रहा है कि सामान के नाम पर कम्पनियों द्वारा लोगों को कबाड़ के डिब्बे थमाए जा रहे हैं। भाजपा नेता ने 30000 रूपये की कीमत का साउंड सिस्टम मंगवाया। डिलीवरी ब्वॉय जब आर्डर लेकर भाजपा नेता के घर पहुंचा तो डिब्बा खोलने पर उसमें से कबाड़ निकला। भाजपा नेता ने तत्काल ही डिलीवरी ब्वॉय को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया है।

दरअसल हरियाणा की रेवाड़ी विधानसभा सीट से वर्ष 2019 के दौरान भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके सुनील मूसेपुर ने कुछ दिन पहले ऑनलाइन कारोबार करने वाली अमेजन कंपनी से 30 हजार रुपए की कीमत का एक साउंड सिस्टम ऑर्डर किया था। दिये गये ऑर्डर के मुताबिक डिलीवरी ब्वॉय जब उनका साउंड सिस्टम लेकर पहुंचा तो भाजपा नेता ने हाथोंहाथ डब्बा खोलकर देख लिया। लेकिन यह क्या? डब्बे के भीतर साउंड सिस्टम के नाम पर एक पुराना स्पीकर और गत्ते का कबाड़ भरा हुआ था।

बीजेपी नेता ने तुरंत ऑर्डर की आपूर्ति करने आये डिलीवरी ब्वॉय को वहीं पर बैठाते हुए थाना माडल टाउन पुलिस को सूचना दी। डिलीवरी ब्वॉय संदीप ने बताया है कि उन्हें कंपनी के गोदाम से जो माल डिलीवरी करने के दिया जाता है वह सीधे कस्टमर के पास पहुंचा दिया जाता है।

पैकिंग के अंदर क्या है? क्या नही, इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं होती है। मॉडल टाउन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

epmty
epmty
Top