कलेक्शन कंपनी के कारिंदों से 20 लाख लूटे

कलेक्शन कंपनी के कारिंदों से 20 लाख लूटे

सोनीपत। हरियाणा में सोनीपत के सेक्टर-12 बाईपास पर साईं मंदिर के पास सोमवार दोपहर कलेक्शन कंपनी के दो कारिंदों पर सड़क के बीचोंबीच लाठियों से हमला कर तीन बदमाश दिनदहाड़े 20 लाख रुपये से भरा बैग लूट कर भाग गए। लूटपाट की घटना पास ही की एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है।

पुलिस को दी शिकायत में ब्रिक्स इंडिया कंपनी के कर्मचारी गांव मुकीमपुर निवासी शशि कुमार और नवीन कुमार ने बताया कि वे कंपनी कारोबारियों से रुपयों का संग्रह कर करती हैं और बैंक में उनके खातों में जमा करवाती है। सोमवार दोपहर को दोनों कारिंदे अलग-अलग स्थानों से रुपये लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे। उन्होंने सेक्टर-12 बाईपास पर साईं मंदिर के निकट वसुंधरा गार्डन के सामने एक डिलीवरी कंपनी से भी तीन लाख रुपये लिए थे। वह दोपहर करीब 12:15 बजे रुपये लेकर बाइक से थोड़ी दूर ही चले थे कि सड़क पर खड़े एक युवक ने हाथ का इशारा कर उनकी बाइक को रुकवा लिया। बाइक साइड में करते ही एक बदमाश भागता हुआ आया और लाठी से उन पर हमला कर दिया। इससे दोनों कारिंदे सड़क पर गिर गए। इसी बीच सड़क के पार से एक अन्य बदमाश लाठी लेकर भागता हुआ आया और उन्हें पीटना शुरू कर दिया। मौका पाकर हमलावरों का तीसरा साथी नकदी से भरा बैग उठाकर फरार हो गया। उसके बाद दोनों अन्य बदमाश भी भाग गए। बदमाशों ने महज 19 सेकेंड में पूरी वारदात को अंजाम दिय। तीनों बदमाश वसुंधरा गार्डन की तरफ कुछ दूर खड़ी बाइक पर सवार होकर सांईपुरम की ओर फरार हो गए। कंपनी के कारिंदे ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। शशि कुमार ने बताया कि बैग में करीब 20 लाख रुपये थे।

लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी हिमांशु गर्ग, सदर थाना प्रभारी आईपीएस दीप्ति गर्ग, डीएसपी वीरेंद्र राव, डीएसपी मयंक, सीआईए-1 प्रभारी बिजेंद्र सिंह, सिविल लाइन थाना प्रभारी सवित कुमार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन सुराग नहीं लग सका। पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर बदमाशों के बारे में पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है। लूट की पूरी वारदात क्षेत्र में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

सदर थाना प्रभारी आईपीएस दीप्ति गर्ग ने कहा कि नकदी संग्रह कंपनी के कारिंदों से लूटपाट की वारदात हुई है। बैग में करीब 20 लाख रुपये की राशि बताई जा रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द बदमाशों का पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा। इसके लिए टीमों ने प्रयास शुरू कर दिया है।




वार्ता

epmty
epmty
Top