दो गुटों के झगड़े में 16 घायल, अनेक वाहन क्षतिग्रस्त

दो गुटों के झगड़े में 16 घायल, अनेक वाहन क्षतिग्रस्त

यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर जिले नागल गांव में सोमवार सुबह दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के दौरान ईंट और पथराव की घटना में कम से कम 16 लोग घायल हो गये और अनेक घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा।

यह विवाद धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर ठेस पहुंचाने के कारण हुआ। फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। विवाद की शुरूवात देर रात जागरण से शुरू हुई। गांव के कुछ लोगों ने स्पीकर की आवाज को लेकर पुलिस को शिकायत दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्पीकर बंद करा दिया लेकिन इसके बावजूद फिर जागरण की जगह पर पहुंचे कुछ लोगों ने वहां रखा प्रसाद और टेबल फेंकने शुरू कर दिये। इस दौरान मची भगदड़ में तीन महिलाओं को चोटें आईं जिससे स्थिति बिगड़ गई। इसके बाद गांव के ही लोगों ने हल्ला करने वाले युवकों और उनके साथियाें के घरों में घुस कर जमकर तोड़फोड़ की। हर तरफ से ईंट पत्थर चले जिसमें करीब 16 लोग घायल हो गए।

सूचना मिलते ही यमुनानगर सदर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को अस्पताल पहंंचाया। घटना के बाद से गांव में तनाव का महौल है और वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश भी बताई जा रही है।

वार्ता

epmty
epmty
Top