योगी सरकार की सौगात-मुफ्त राशन और सिलेंडर- बिजली बिल में छूट

योगी सरकार की सौगात-मुफ्त राशन और सिलेंडर- बिजली बिल में छूट

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ पार्ट-2 सरकार की ओर से पेश किए गए पहले बजट में छह लाख करोड रुपए से अधिक के बजट में कई चुनावी वादों को पूरा करने के कदम उठाए गए हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मुफ्त राशन योजना को जारी रखने का ऐलान करते हुए कहा है कि उज्जवला योजना के अंतर्गत वर्ष में दो गैस सिलेंडर सरकार की ओर से मुफ्त दिए जाएंगे।

बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा के बजट सत्र में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की ओर से पेश किए गए बजट में 600000 करोड रुपए से अधिक के बजट में कई चुनावी वादों को पूरा करते हुए मुफ्त राशन योजना को जारी रखने का ऐलान करते हुए कहा है कि उज्जवला योजना के अंतर्गत साल में दो गैस सिलेंडर मुफ्त देने के अलावा अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न, साबुत चना, रिफाइंड सोयाबीन तेल और नमक का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को दो निशुल्क एलपीजी गैस सिलेंडर रिफिल वितरण के लिए 6571 करोड़ 13 लाख रूपए की व्यवस्था किए जाने का प्रस्ताव पेश किया गया है।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत पात्र बालिकाओं के लिए छह विभिन्न श्रेणियों में 15 हजार रुपए की सहायता पी एफ एम एस के माध्यम से प्रदान की जा रही है।

वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी की ओर से किए गए वादे के मुताबिक किसानों को सिंचाई के लिए बिजली के बिल में 50 फ़ीसदी छूट दिए जाने का ऐलान भी किया गया है। वित्त वर्ष 2022-23 में 15000 ट्यूबवेल की स्थापना की जाएगी।

epmty
epmty
Top