योगी सरकार ने अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप में दो अधिकारी निलंबित किये

योगी सरकार ने अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप में दो अधिकारी निलंबित किये

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने दायित्वों की पूर्ति में लापरवाही बरतने और भ्रष्टाचार के आरोप में एक सहायक आयुक्त एवं एक अवर अभियंता को निलंबित कर दिया।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक बस्ती जिले में सहायक आयुक्त (प्रभारी) वाणिज्य कर सचल दल, आशुतोष मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद में बिना नक्शा स्वीकृति किये अवैध रूप से बहुमंजिला इमारत निर्मित किए जाने के प्रकरण में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता शिव ओम को भी निलंबित कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्विटर पर भी इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया गया, "बिना मानचित्र स्वीकृति के बहुमंजिला इमारत अवैध रूप से निर्मित किए जाने के प्रकरण में सम्बंधित अवर अभियंता, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण निलंबित।" एक अन्य ट्वीट में बताया गया कि शासकीय कार्यप्रणाली में ईमानदारी एवं शुचिता के प्रति संकल्पित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असिस्टेंट कमिश्नर (प्रभारी) वाणिज्य कर सचल दल, इकाई बस्ती को निलंबित करने के आदेश दिये हैं। उक्त प्रकरण के लिये ज्वांइट कमिश्नर (ई) गोरखपुर, को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिये शपथ ग्रहण करने के बाद औरैया के जिलाधिकारी को भ्रष्टाचार और गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक काे अपराध पर नियंत्रण न कर पाने के आरोप में निलंबित कर दिया था।

वार्ता

epmty
epmty
Top