योगी सरकार हुई मेहरबान- 10 किलो वाट कनेक्शन पर सब्सिडी की तैयारी

योगी सरकार हुई मेहरबान- 10 किलो वाट कनेक्शन पर सब्सिडी की तैयारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पावरलूम बुनकरों के 10 किलोवाट तक के बिजली कनेक्शनों पर फ्लैट रेट पर सब्सिडी दिए जाने पर विचार कर रही हैं बुनकर नेताओं के साथ बातचीत और सहमति बनने के बाद सरकार की ओर से अमलीजामा पहनाते हुए इस योजना को लागू कर दिया जाएगा। इस योजना के लागू होने से उत्तर प्रदेश के तकरीबन दो लाख 39 हजार 480 बुनकर लाभान्वित होंगे।

उत्तर प्रदेश में समाज के सभी वर्गों के लिए योजनाएं बनाकर उन्हें लागू करते हुए आम जनमानस को उनका लाभ दिलाने में लगी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में खादी एवं वस्त्रों उद्योग को बढ़ावा देना चाहती है। इसी के चलते विभागीय मंत्री राकेश सचान की ओर से खादी भवन में बृहस्पतिवार को बातचीत करते हुए बताया गया था कि बुनकरों की सभी समस्याओं का समाधान करते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार गंभीर है और उत्तर प्रदेश में पावरलूम बुनकरों के 10 किलो वाट तक के बिजली कनेक्शन पर फ्लैट रेट पर सब्सिडी दिए जाने पर सरकार की ओर से विचार किया जा रहा है। बुनकर नेताओं के साथ बातचीत और इस बाबत बनी योजना पर सहमति बनने के बाद सरकार की ओर से इसे लागू कर दिया जाएगा।

इसके लिए प्रस्तावित अटल बिहारी वाजपेई बुनकर फ्लैट रेट योजना पर सालाना तकरीबन 642 करोड रुपए का व्ययभार आने का अनुमान लगाया गया है। इस योजना के लागू होने के बाद राज्य के तकरीबन दो लाख 39 हजार 480 बुनकर लाभान्वित होंगे।

epmty
epmty
Top