किसानों को राहत देने जा रही योगी सरकार-होंगे कर्जे माफ

किसानों को राहत देने जा रही योगी सरकार-होंगे कर्जे माफ

लखनऊ। अन्नदाताओं की भलाई के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार हर संभव प्रयास करने में लगी हुई है। सही मूल्य पर फसलों की खरीद हो और अत्याधुनिक कृषि यंत्र किसानों को मुहैया हो, जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके, इसके लिए सरकार की ओर से समुचित प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के तकरीबन 34000 किसानों को कर्ज माफी का लाभ देने की तैयारी प्रदेश सरकार कर रही है। कृषि विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास इस बाबत विस्तृत प्रस्ताव भेज रहा है।

सोमवार को उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए खुशी देने वाली खबर सामने आ रही है, जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 33408 किसानों को कर्ज माफी का लाभ देने की तैयारी योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बाबत कृषि विभाग की ओर से विस्तृत प्रस्ताव भेजा जा रहा है। प्रस्ताव के ऊपर सीएम की मुहर लगने के बाद उत्तर प्रदेश के 19 जनपदों के किसानों का तकरीबन 200 करोड़ रूपए का कर्जा माफ किया जाएगा। योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से किसानों का कर्ज माफ करने के लिए फसल ऋण मोचन योजना जो वर्ष 2017 की 9 जुलाई को उत्तर प्रदेश में लागू की गई थी।

इस योजना के तहत छोटे एवं सीमांत किसानों का एक लाख रूपये तक का ऋण माफ किया गया था, ताकि किसान फसल ऋण से मुक्त होकर अपने खेती-बाड़ी के काम में लग सके। इसके लिये किसानों से वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे, जिसके तहत करीब 8600000 किसानों का ऋण माफ भी किया जा चुका है। लेकिन 33408 किसान अभी भी अधर में अटके हुए हैं।

epmty
epmty
Top