सिपाही भर्ती पेपर लीक पर योगी की दो टूक- ना घर के रहेंगे और ना घाट के

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित कराई गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कथित रूप से प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में ऐसे तत्वों को खुली चेतावनी दी है जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
रविवार को राजधानी लखनऊ के लोकभवन में आयोजित किए गए कार्यक्रम में विभिन्न विभागों में तकरीबन 1800 पदों पर निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के उपरांत पुलिस भर्ती परीक्षा में गठित प्रश्न पत्र लेख करने के मामले में उन तत्वों को खुली चेतावनी दी है जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा है कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना राष्ट्रीय पाप है और इस पाप में शामिल लोगों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा जिससे वह ना घर के रहेंगे और ना घाट के।
उन्होंने कहा है कि पेपर लीक करने जैसा पाप करने वाले तत्वों के खिलाफ होने वाली कार्यवाही भविष्य के लिए भी एक नजीर के रूप में याद रखी जाएगी।