वायु प्रदूषण को लेकर योगी हुए सख्त- इस काम पर लगाई रोक- करना होगा..

वायु प्रदूषण को लेकर योगी हुए सख्त- इस काम पर लगाई रोक- करना होगा..

लखनऊ। दिन पर दिन खराब होती जा रही वायु की गुणवत्ता को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब सख्त लहजा अख्तियार करते हुए वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश के एनसीआर वाले इलाके में 500 वर्ग मीटर के भूखंडों पर बिना पंजीकरण निर्माण पर रोक लगा दी गई है।

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में निरंतर बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए प्रदूषण के ऊपर नियंत्रण पाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं।

यह फैसला एनसीआर के उत्तर प्रदेश वाले हिस्से में निरंतर बिगड़ती जा रही वायु की गुणवत्ता को लेकर किया गया है‌। मुख्यमंत्री की ओर से 500 वर्ग मीटर के भूखंड पर बिना पंजीकरण कारण निर्माण पर रोक लगा दी गई है।

इतना ही नहीं इस निर्माण कार्य के लिए डस्ट ऐप पर पंजीकरण करना अनिवार्य कर दिया गया है इसके लिए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में वायु की गुणवत्ता के हालातों पर निरंतर नजर रखी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की हवा में सूक्ष्म, धूल और कार्बन के कणों की मौजूदगी लगातार बढ़ती जा रही है। सड़कों पर दौड़ते वाहनों के रेलें के धुएं के साथ यह स्थिति और अधिक भयावह हालात पैदा कर रही है। हालात ऐसे हो चले हैं कि लोगों की आंखों में जलन होनी शुरू हो गई है। यदि एनसीआर के बड़े इलाकों की बात करें तो राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद एवं मेरठ में एयूआई 450 के पर चल रहा है।

epmty
epmty
Top