चिंता: यूपी में संक्रमण तेज- स्वस्थ होने की रफ्तार सुस्त

चिंता: यूपी में संक्रमण तेज- स्वस्थ होने की रफ्तार सुस्त
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मिल रहे नये मामले और स्वस्थ होने वालों मरीजों की संख्या के बीच बढ़ता फासला सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिये चिंता का सबब बना हुआ है।

राज्य में पिछले 24 घंटे राज्य में कोरोना के 3999 नये मामलों की पहचान की गयी है जबकि इस अवधि में स्वस्थ होने वालों की संख्या 879 थी। पिछले एक पखवाड़े से नये मामलों में तेजी आने से राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 22 हजार 820 हो चुकी है। लखनऊ मे 24 घंटे में 1133 नये मरीज मिलने के बाद यहां सक्रिय मरीजो की संख्या बढ़ कर 7143 हो चुकी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने और वैक्सीनेशन अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होने कहा कि संक्रमित रोगियों और उनके संपर्क में आने वालों की गहन निगरानी की जाये। प्रत्येक धनात्मक कोविड-19 केस को केन्द्र मानते हुए 25 मीटर रेडियस के क्षेत्र को और एक से अधिक केस के लिए 50 के रेडियस के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जायेगा।

पिछले 24 घंटे में प्रयागराज में कोरोना के 479 नये मामले पाये गये जबकि वाराणसी में 337, कानपुर में 208, गोरखपुर में 102,आगरा में 89 और मेरठ में 74 नये मामले पाये गये।

राज्य में इस दौरान 13 मरीजों की मौत हुयी जिसे मिलाकर अब तक 8894 मरीजों की कोराना संक्रमण से मौत हो चुकी है।

वार्ता



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top