चलेगी कार्यशाला- चुनाव से पहले BJP विधायकों को देगी इस बात की ट्रेनिंग

चलेगी कार्यशाला- चुनाव से पहले BJP विधायकों को देगी इस बात की ट्रेनिंग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 27 फरवरी को होने वाली वोटिंग से पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यशाला आयोजित करते हुए विधायकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे पार्टी के 11 वें उम्मीदवार को हार का सामना नहीं करना पड़े।

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 27 फरवरी को होने वाली वोटिंग से पहले अपने विधायकों के साथ-साथ एनडीए के सहयोगी दलों के सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई है।

राजधानी लखनऊ के लोकभवन में आयोजित की जा रही विधायकों की इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के साथ-साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद, अपना दल के आशीष पटेल एवं राष्ट्रीय लोकदल के नेता विधान मंडल दल राजपाल बालियान के भी मौजूद रहने की उम्मीद है।

बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच रहे विधायकों को इस बात की ट्रेनिंग दी जाएगी कि राज्यसभा के इलेक्शन में वोटिंग के दौरान उन्हें किस प्रकार से अपना वोट डालना है।

epmty
epmty
Top