उज्ज्वला योजना का मजदूरों को भी मिलेगा लाभ- UP में मिलेंगे गैस सिलेंडर

उज्ज्वला योजना का मजदूरों को भी मिलेगा लाभ- UP में मिलेंगे गैस सिलेंडर

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माइग्रेट लेबर यानी एक शहर से दूसरे शहर में काम करने के लिए जाने वाले मजदूरों को एक बड़ा तोहफा दिया है। ऐसे सभी मजदूरों का सर्वे कराकर सरकार की ओर से अब उन्हें पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत रसोई गैस सिलेंडर की सौगात दी जाएगी।

शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक शहर से चलकर दूसरे शहर जाने वाले मजदूरों को चूल्हा फूंकने से बचाने के लिए उन्हें उज्ज्वला योजना के अंतर्गत रसोई गैस सिलेंडर की सौगात दे लेने का ऐलान किया है। मुरादाबाद में इसके लिए सर्वे की कार्यवाही शुरू की जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में गैर राज्यों एवं गैर जनपदों से विस्थापित होकर पहुंची लेबर को पीएम योजना के अंतर्गत उज्जवला गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। ऐसे लोग जो अपने घर से निकलकर दूसरे राज्य या जिले में अपना परिवार पालने के लिए पहुंचते हैं जिनमें कोई दिहाडी मजदूर है या पल्लेदार, ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। जिससे उनका जीवन और आसान हो सके।

देश भर में फिलहाल ऐसे मजदूरों को 75 लाख कनेक्शन देने की योजना बनाई गई है। जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है। जानकारी मिल रही है कि मुरादाबाद में वर्तमान समय में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 2 लाख 67 हजार परिवारों के पास उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन है। माइग्रेट लेबर यूपी के कुछ जनपदों में ज्यादा है तो कुछ में नहीं के बराबर है

epmty
epmty
Top