हुनर हाट में महिला कारीगरों को मिला शानदार मौक़ा : नकवी

हुनर हाट में महिला कारीगरों को मिला शानदार मौक़ा : नकवी

नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि हुनर हाट से नौ लाख 50 हजार से अधिक दस्तकारों- शिल्पकारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं जिनमें 50 प्रतिशत से अधिक महिला कारीगर हैं।

मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने 40वें 'हुनर हाट' के समापन के अवसर मुंबई के एमएमआरडीए ग्राउंड में पत्रकारों से कहा कि इसका आयोजन 16 अप्रैल से 27 अप्रैल तक किया जा रहा है। इसमें लगभग 20 लाख लोग अभी तक मुंबई में चल रहे 'हुनर हाट' में आ चुके हैं। अनुमान के अनुसार 27 अप्रैल को हुनर हाट के समापन तक यह आंकड़ा 25 लाख के पार चला जायेगा। साथ ही स्वदेशी उत्पादनों की भारी बिक्री से यहां देश के कोने-कोने से आये दस्तकार, शिल्पकार और कारीगर बहुत ही उत्साहित हैं। इन्हें बड़े पैमाने पर आर्डर भी मिले हैं। देश के 31 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 1000 दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर मुंबई हुनर हाट में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि मुंबई और आस-पास के क्षेत्रों से लोगों ने बड़ी संख्या में आ कर दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। देश के विभिन्न क्षेत्रों के पारम्परिक लजीज़ पकवानों का लुत्फ़ उठाया। साथ ही सर्कस, लेज़र लाइट शो और देश के जानेमाने कलाकारों के बेहतरीन गीत-संगीत के कार्यक्रम यहां आने वाले लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे।

मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मंगलवार को हुनर हाट में भव्य मेगा शो का आयोजन होगा जिसमें विभिन्न गीत-संगीत के कार्यक्रम और आजादी के अमृत महोत्सव के यादगार लेज़र लाइट शो होंगें। मेगा शो के दौरान हुनर हाट के 'सफल सफर के साथी' रहे अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और अधिकारी जो पूर्व में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में कार्यरत रह चुके हैं, तथा जाने-माने कलाकारों को सम्मानित भी किया जायेगा। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के पूर्व सचिव राकेश गर्ग, अमेजिंग लुईखाम, शैलेश और पी. के. दास; अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की वर्तमान सचिव रेणुका कुमार; अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के पूर्व अतिरिक्त सचिव एवं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सचिव एस. के. देव वर्मन; मंत्रालय के संयुक्त सचिव सी. पी. एस. बक्शी एवं श्रीनिवास डांडा; मंत्रालय की संयुक्त सचिव निगार फातिमा साहिबा और निरुपमा कोटरु; मंत्रालय के पूर्व संयुक्त सचिव जान-ए-आलम और मनोज कुमार सेठी; मंत्रालय की पूर्व संयुक्त सचिव राखी गुप्ता भंडारी; एनएमडीएफसी के पूर्व सीएमडी शाहबाज़ अली; मंत्रालय के पूर्व निदेशक पी. के. ठाकुर और अन्य को सम्मानित किया जायेगा।

इसके अलावा मशहूर कलाकारों जैसे पंकज उधास, पुनीत इस्सर (महाभारत), अन्नू कपूर, सुरेश वाडेकर, कैलाश खेर, सुदेश भोसले, रूप कुमार राठौड़, सोनाली राठौड़, तलत अज़ीज़, अल्ताफ राजा, शब्बीर कुमार, राजू श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह, साधना सरगम, दलेर मेहदी, दिलबाग सिंह, नूरन सिस्टर्स, उपासना सिंह, हमसर हयात, एहसान कुरैशी, भूपिंदर सिंह भुप्पी, साबरी ब्रदर्स, भूमि त्रिवेदी, हंसिका अय्यर, त्रिचूर ब्रदर्स, कविता पौड़वाल, मोहित खन्ना, रेखा राज, जूनियर महमूद, रानी इन्द्राणी, प्रेम भाटिया सहित अन्य कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा। ये कलाकार देश में आयोजित हुए विभिन्न हुनर हाटों में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके हैं।

मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हुनर हाट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' एवं 'स्वदेशी से स्वावलम्बन' का सशक्त, सफल, सुदृढ़ और प्रभावी प्रकल्प साबित हुआ है। हुनर हाट ने एक तरफ जहां देश की सदियों पुरानी शिल्पकारी, दस्तकारी की विरासत के प्रिजर्वेशन, प्रोटेक्शन, प्रमोशन" में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, वहीं दूसरी ओर नौ लाख 50 हजार से ज्यादा दस्तकारों-शिल्पकारों को रोजगार-रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं। इनमें 50 प्रतिशत से अधिक महिला कारीगर हैं।

वार्ता

epmty
epmty
Top