सीएम योगी के आशीर्वाद से गन्देवडा संगम बना छोटा हरिद्वार - सुरेश राणा

सीएम योगी के आशीर्वाद से गन्देवडा संगम बना छोटा हरिद्वार - सुरेश राणा

शामली। विकास खंड थाना भवन के अंतर्गत आने वाले संगम घाट गन्देवड़ा पर आगामी 30-05-2023 को लगने वाले गंगा दशहरा मेला की व्यवस्था को लेकर वहां पर आने जाने वालों को दिक्कत ना हो इस उद्देश्य से आज जिलाधिकारी शामली रविन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री सुरेश राणा द्वारा संगम घाट पर घूम कर वहां पर आवश्यक सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और मौके पर समस्त संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


इस अवसर पर गंगा दशहरा मेला को लेकर अधिकारियों द्वारा साफ-सफाई आदि की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि सुविधाओं को लेकर चर्चा करते हुए आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने हेतु कहा गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आशीर्वाद से आज गन्देवडा संगम छोटा हरिद्वार का रूप ले चुका है जिस कारण यहां लगातार बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री आते हैं और गंगा में स्नान करते हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि गन्देवडा संगम को और विकसित बनाया जाएगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी,खंड विकास अधिकारी थानाभवन सहित ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।



epmty
epmty
Top