निकाय चुनाव से पहले बदलाव की बयार- बीजेपी ने बदल दिये प्रभारी

निकाय चुनाव से पहले बदलाव की बयार- बीजेपी ने बदल दिये प्रभारी

लखनऊ। नगर निकाय चुनाव की पूरी शिद्दत के साथ तैयारियां कर रही भारतीय जनता पार्टी ने इलेक्शन प्रक्रिया शुरू होने से पहले एक बड़ा बदलाव कर दिया है। परिवर्तन की बयार चलाते हुए बीजेपी ने सभी प्रभारी बदल दिए हैं। राज्य के दोनों डिप्टी सीएम को 25-25 जनपदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने परिवर्तन अभियान चलाते हुए निकाय चुनाव से पहले प्रभारियों को इधर से उधर करते हुए बडा बदलाव कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं केशव मौर्य को 25-25 जनपदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आगरा नगर निगम का प्रभारी ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा को बनाया गया है। शाहजहांपुर नगर निगम के प्रभारी के रूप में नरेंद्र कश्यप की नियुक्ति की गई है। वाराणसी नगर निगम के प्रभारी का जिम्मा पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को सौंपा गया है।

कानपुर के प्रभारी पद पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी की तैनाती की गई है। मुरादाबाद का प्रभारी लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद को बनाया गया है। सहारनपुर नगर निगम की जिम्मेदारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को प्रभारी के रूप में सौंपी गई है। गाजियाबाद नगर निगम के लिए असीम अरुण को प्रभारी बनाया गया है। झांसी नगर निगम की प्रभारी पूर्व राज्यपाल एवं मौजूदा मंत्री बेबी रानी मौर्य बनाई गई है। अलीगढ़ नगर निगम के प्रभारी के तौर पर गन्ना मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी की नियुक्ति की गई है।

epmty
epmty
Top