क्या बोर्ड परीक्षा में उतारने होंगे जूते मोजे?- जारी किए दिशा निर्देश

क्या बोर्ड परीक्षा में उतारने होंगे जूते मोजे?- जारी किए दिशा निर्देश

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट एवं दसवीं की परीक्षाएं इस वर्ष 16 जनवरी से आरंभ हो रही है। चंद दिन परीक्षा होने में बाकी बचे रह गए हैं। ऐसे हालातों में बोर्ड की ओर से परीक्षा के लिए बनाए गए नियम कानूनों को भी जारी कर दिया गया है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इंटरमीडिएट एवं दसवीं की परीक्षाओं को सूचिता पूर्ण तरीके से नकल विहीन संपन्न कराने के प्रयासों में लगा हुआ है। बोर्ड द्वारा परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है, जिसके चलते 16 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं आरंभ हो जाएगी।

बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इस बार पहले की तरह उत्तर प्रदेश के परीक्षार्थियों को पेपर के दौरान अपने जूते मोजे नहीं उतारने होंगे।

क्योंकि फरवरी महीने में अभी तक वातावरण में हल्की ठंड बनी हुई है। परीक्षार्थियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसी को मद्देनजर रखते हुए शासन की ओर से परीक्षार्थियों के पेपर के दौरान जूते मोजे नहीं उतरवाने के आदेश दिए गए हैं। सरकार की ओर से जारी किए गए इन आदेशों के बाद अब परीक्षा देने वाले छात्र छात्राओं को जूते मौजे उतारने की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा।

epmty
epmty
Top