ठंड से मिलेगी निजात- डीएम के निर्देश पर रहेगा स्कूलों में अवकाश

ठंड से मिलेगी निजात- डीएम के निर्देश पर रहेगा स्कूलों में अवकाश

लखीमपुर खीरी। वातावरण में रोजाना जाकर पसर जाने वाले घने कोहरे एवं गलन भरी सर्दी के सितम से बच्चों को बचाने की जद्दोजहद में लगे जिला अधिकारी की ओर से छुट्टियों में बढ़ोतरी करते हुए स्कूलों में 2 दिन का अवकाश डिक्लेअर किया गया है।

रविवार को लखीमपुर के जिला अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए जनपद के स्कूलों में 2 दिन का अवकाश बढ़ाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने लगातार वातावरण में अपना डेरा जमाकर बैठी कड़ाके की सर्दी से बच्चों को बचाने के लिए 29 एवं 30 जनवरी को कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों का अवकाश देने का ऐलान किया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से घना कोहरा एवं गलन भरी सर्दी लगातार अपना सितम लोगों पर ढा रही है, जिसके चलते लोगों को अपना कामकाज निपटाने में भी भारी दिक्कत हो रही है। ऐसे हालातो में बच्चों को ठंड की चपेट में आने से बचने के लिए शासन और प्रशासन को निरंतर जद्दोजहद करनी पड़ रही है।

epmty
epmty
Top