पीएम मोदी ने जहां ली थी चाय की चुस्कियां- अब सील होगी पप्पू की दुकान

पीएम मोदी ने जहां ली थी चाय की चुस्कियां- अब सील होगी पप्पू की दुकान

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनारस पहुंचकर जिस पप्पू चाय की अड़ी नामक दुकान पर पहुंच कर चाय की चुस्कियां ली थी अब उसी पप्पू की दुकान पर ताला लगने वाला है, क्योंकि नगर निगम प्रशासन ने जिस अस्सी स्थित बिल्डिंग को सील करने का निर्णय लिया है उसी के परिसर में पप्पू की चाय की दुकान स्थित है।

दरअसल नगर निगम प्रशासन की ओर से महानगर के अस्सी स्थित मारवाड़ी सेवा संघ परिसर से जुड़े भवनों को सील करने का फैसला किया गया है। आरोप है कि नगर निगम द्वारा वैधानिक तरीके से मारवाड़ी सेवा संघ पर गृह कर एवं ब्याज थोपा गया था, जबकि नगर निगम अधिनियम में दानोत्तर संपत्ति को करके दायरे से बाहर रखा गया है।

आरोप है कि नगर निगम के अफसरो ने फिर भी मनमाने तरीके से अधिनियम का उल्लंघन करते हुए एक ऐसी संस्था के ऊपर टैक्स लगाया है जो इस दायरे में नहीं आती है। पप्पू की चाय की दुकान भी इस मारवाड़ी सेवा संघ परिसर में स्थित है जो 294 रुपए प्रति महीने की किराएदारी पर चल रही है। दुकानदारों द्वारा दिया जाने वाला किराया दानोत्तर ट्रस्ट के फंड में जमा होता है।

नगर निगम ने पप्पू चाय की दुकान समेत मारवाड़ी सेवा संघ परिसर में सभी भवनों को पिछले दिनों कुर्क कर दिया गया था। तीन-चार दिन पहले भी भेलूपुर जोन की एक टीम बनाई थी जो बिल्डिंग को जल्द सील करने की चेतावनी देकर लौट गई थी।

epmty
epmty
Top