विधानसभा से वाकआउट कर गवर्नर का भाषण पढ़ने से इनकार- बोले..

विधानसभा से वाकआउट कर गवर्नर का भाषण पढ़ने से इनकार- बोले..

चेन्नई। सरकार के साथ चल रही तनातनी के चलते गवर्नर ने सदन से वाकआउट करते हुए अपने भाषण को पढ़ने से इनकार कर दिया और वह 2 मिनट के भीतर ही सदन को छोड़कर बाहर चले गए। गवर्नर का कहना है कि अगर मैंने भाषण को पढ़ा तो यह संविधान का मजाक बनेगा।

सोमवार को राज्यपाल आर एन रवि ने सदन के भीतर भाषण पढ़ने से इनकार करते हुए 2 मिनट के भीतर ही सदन को छोड़ दिया है। केवल 1 मिनट की स्पीच में गवर्नर द्वारा राष्ट्रगान को सम्मान देने की अपनी रिक्वेस्ट को बार-बार नजर अंदाज करने का आरोप लगाया गया है।

गवर्नर ने कहा है कि सरकार की ओर से पढ़ने को सौंपे गए संबोधन में कई अंश ऐसे हैं जो फैक्चुअली सही नहीं है। इसलिए नैतिक तौर पर मैं इससे पूरी तरह सहमत नहीं हूं। गवर्नर ने कहा है कि अगर इच्छा के विपरीत जाकर मैं इस भाषण को अपनी आवाज देता हूं तो यह संविधान का खुला मजाक होगा। इसलिए मैं अपना संबोधन खत्म कर रहा हूं और लोगों की भलाई के लिए इस सदन के भीतर सार्थक चर्चा की कामना करता हूं।

राज्यपाल द्वारा भाषण से वाकआउट कर देने के बाद स्पीकर अप्पावु ने विधानसभा के पहले सत्र का भाषण पढा‌ हालांकि इस पूरे घटनाक्रम से तमिलनाडु की राजनीति में डीएम के और विपक्षी पार्टियों के बीच चल रही तनातनी सामने आ गई है।

epmty
epmty
Top