कैराना के इस गांव में ग्राम पंचायत की जमीन पर था कब्जा - चला बुल्डोजर

कैराना के इस गांव में ग्राम पंचायत की जमीन पर था कब्जा - चला बुल्डोजर

शामली। उत्तर प्रदेश मे शामली जिले की कैराना तहसील के भूरा रोड पर ग्राम पंचायत की आठ बीघा जमीन पर दबंगों के कब्जे को जिला प्रशासन ने मुक्त करा लिया है।

अधिकृत सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि सरकारी भूमि पर कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसे सख्ती से हटाया जाएगा। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा। डीएम के निर्देश पर एसडीएम कैराना संदीप कुमार, तहसीलदार प्रियंका जायसवाल, सीओ कैराना बिजेन्द्र सिंह भडाना, कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान, सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स व हलका लेखपाल ने कैराना के भूरा रोड पर काफी समय से ग्राम पंचायत की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाने पहुंच गए।

टीम के निर्देश पर भूमि की पैमाइश करते हुए कब्जा की गयी आठ बीघा भूमि को मुक्त करा लिया गया, इस दौरान भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को भी बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया। सूत्रों के अनुसार कस्बे के एक बडे राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले ने कस्बे के भूरा रोड स्थित सब्जी मंडी पर ग्राम पंचायत की आठ बीघा भूमि पर कब्जा कर लिया था, इस मामले का डीएम ने संज्ञान लिया और कब्जा हटाने के निर्देश दिए।

वार्ता

epmty
epmty
Top