वीडियो वायरल-अब एक और भाजपा नेता ने भगाया अपराधी

वीडियो वायरल-अब एक और भाजपा नेता ने भगाया अपराधी

कानपुर। अपने ही भाजपा की साख को अपनी ऊलजुलुल हरकतों से बटटा लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भाजपा पदाधिकारी एक अपराधी को पुलिस हिरासत से भगाने में मदद करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान वह नेता पुलिस अधिकारी की फोन पर किसी से बात भी कराता है।

शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो वर्ष 2021 के फरवरी माह का बताया जा रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भाजपा का एक पदाधिकारी संदीप ठाकुर किस तरह से पुलिस अधिकारी को अपने और सरकार के रौब तले दबाकर एक अपराधी को छुड़वाने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान भाजपा नेता मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी के साथ किसी व्यक्ति की फोन पर बातचीत भी कराता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। कुछ लोग कह रहे है कि पुलिस अघिकारी को भाजपा नेता की ओर से किसी से धमकी दिलाई गई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर अपराधी को भगाने वाले संदीप ठाकुर पर पुलिस द्वारा कब कार्रवाई होगी। जैसे-जैसे वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं। वैसे वैसे सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस तरह के वीडियो भाजपा की साख पर बट्टा लगाते हुए उसकी जीरो टालरेंस और अपराधमुक्त समाज की नीति पर नए नए सवाल खड़े कर रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में नारायण सिंह भदोरिया का एक वीडियो वायरल हुआ था। उसके बाद नारायण सिंह भदौरिया को भाजपा की ओर से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। नारायण भदोरिया का भी एक हिस्ट्रीशीटर को पुलिस हिरासत से भगाते हुए वीडियो वायरल हुआ था।

Next Story
epmty
epmty
Top