एक्शन में आये सीएम ने अब किया इस अधिकारी को सेवा से बर्खास्त

एक्शन में आये सीएम ने अब किया इस अधिकारी को सेवा से बर्खास्त

देहरादून। लापरवाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहे मुख्यमंत्री के निर्देशों पर निलंबित चल रहे राज्य कर अधिकारी को तुरंत प्रभाव के साथ सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। माल लेकर जा रहे हरियाणा नंबर के एक वाहन से रिश्वत मांगने और लेने की शिकायत की जांच संयुक्त आयुक्त को सौंपी गई थी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के बाद जांच में दोषी साबित हुए निलंबित चल रहे राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार को तुरंत सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। राज्य की सचल इकाई द्वारा देहरादून के आशारोठी में तैनात रहते हुए राज्य कर अधिकारी द्वारा हरियाणा नंबर के एक वाहन से रिश्वत मांगने हुए एवं लेने की शिकायत जो मुख्यमंत्री के पोर्टल पर की गई थ इसकी जांच में संयुक्त आयुक्त द्वारा राज्य कर अधिकारी को दोषी पाया गया था।

संयुक्त जांच आयुक्त अजय कुमार की रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री द्वारा राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार को तत्काल प्रभाव से सरकार की सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

मुख्यमंत्री की ओर से लिए गए इस कड़े फैसले के बाद अब भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी अफसरों एवं कर्मचारियों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

epmty
epmty
Top