ढाई साल का शासन, विकास और भरोसा उत्तर प्रदेश की नई पहचान :योगी आदित्यनाथ

ढाई साल का शासन, विकास और भरोसा उत्तर प्रदेश की नई पहचान :योगी आदित्यनाथ

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ढाई साल का कार्यकाल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियों के साथ मीडिया से मुखातिब हुए उन्होंने कहा कि आज सुशासन, विकास और भरोसा उत्तर प्रदेश की नई पहचान है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन और सहयोगियों के टीम वर्क के बूते लगभग हर क्षेत्र में हमारी सरकार ने नया प्रतिमान गढ़ा है।





मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब हमें प्रदेश की बागडोर मिली उस समय सभी योजनाएं और उन पर होने वाले काम कागजी थे। चारों ओर अराजकता और भ्रष्टाचार का माहौल था, कानून- व्यवस्था बदहाल थी, आये दिन दंगे होते थे। इस माहौल से समाज का हर तबका तबाह था।



सरकार ने प्रयागराज कुंभ 2019, 15 वां प्रवासी भारतीय दिवस, इंवेस्टर्स समिट 2018 और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-1 व ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2, 2019 जैसे कई विशाल आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न कराए हैं।






उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून-व्यवस्था के मामले में सरकार ने लोगों का परसेप्शन बदला है। इसी का नतीजा है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जो एक बड़ी उपलब्धि है। पूरे चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटित हुई।



सरकार ने प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए वृक्षारोपण महाकुंभ के अंतर्गत 22.59 करोड़ वृक्षों का रोपण किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हुई ।


मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के तहत राज्य के 1.35 करोड़ गरीब परिवारों को लाभान्वित किया गया है। इससे महिलाओं की समस्याओं का भी समाधान हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण) में 25 लाख से अधिक आवास बनाकर प्रथम स्थान हासिल किया है।सरकार ने 73 हजार करोड़ रुपये का रिकॉर्ड गन्ना मूल्य भुगतान कर, ग्रामीण क्षेत्रों में 2 करोड़ 61 लाख परिवारों को शौचालय देकर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

सौभाग्य योजना के तहत सरकार ने 1 करोड़ 9 लाख विद्युत कनेक्शन दिए।

Next Story
epmty
epmty
Top