अनियमितता बरतने पर कर्मियों को किया पदच्युत

अनियमितता बरतने पर कर्मियों को किया पदच्युत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने धान खरीद कार्य में लापरवाही और अनियमितता बरतने पर उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम लिमिटेड के जिला प्रभारी उन्नाव अवधेश कुमार शुक्ला, जिला प्रभारी बदायूं मौ. अहमद एवं पत्रवाहक लालराम जनपद हरदोई को निलम्बित करते हुए इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रचलित की गयी है।

यह जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ओम प्रकाश वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि सेल्समैन बदायूं सर्वेश सिंह और सेल्समैन उन्नाव रामकुमार के विरुद्ध एफ.आई.आर दर्ज करायी गई है। धान खरीद में लापरवाही व अनियमितता के लिए जिला प्रभारी/प्रभारी (लेखा) हरदोई गंगा प्रसाद, प्रभारी (लेखा) बिजनौर मौहम्मद अशरफ अली, दिनेश कुमार सक्सैना प्रभारी (लेखा) मुरादाबाद व रामपुर, जिला प्रभारी पीलीभीत भूपेन्द्र सिंह नेगी, प्रभारी (लेखा) पीलीभीत राजेश कुमार सोनी, जिला प्रभारी हाथरस सुरेंद्र कुमार तिवारी, जिला प्रभारी रायबरेली दुर्गेश तिवारी, जिला प्रभारी संभल व बिजनौर शत्रुघ्न सिंह, जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी चौधरी मंसूर अहमद के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रचलित की गई है।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि जनपद सीतापुर के चौकीदार विनोद कुमार शर्मा को उनके कार्यकाल में गंभीर वित्तीय व अन्य अनियमितता बरतने के लिए निगम की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है और सेल्समैन व ब्लॉक गोदाम प्रभारी औरास जनपद उन्नाव संतोष कुमार श्रीवास्तव के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में उप्र राज्य कर्मचारी कल्याण निगम के प्रबंधक/मण्डल प्रभारी प्रदीप कुमार सागर एवं विद्यानन्द पाठक के विरुद्ध निगम की सेवा में लापरवाही और अनियमितता बरतने पर सेवा से पदच्युत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विक्रेता/लेखा लिपिक अशोक कुमार यादव, हृदयानन्द सिंह प्रभारी डिपो मऊ, नागेश्वर पाठक सम्बद्ध डिपो वाराणसी एवं अमित प्रताप सिंह राणा सम्बद्ध डिपो झांसी को निगम के सेवा से पदच्युत किया गया तथा रामजतन यादव लोक सेवा आयोग डिपो प्रयागराज को मूल वेतन पर प्रत्यावर्तित किया गया है और सहायक प्रदीप कुमार कटियार को भी निगम की सेवा से पदच्युत कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top