नो हेलमेट नो पैट्रोल : डीएम अजय शंकर पाण्डेय

नो हेलमेट नो पैट्रोल : डीएम अजय शंकर पाण्डेय

मुजफ्फरनगर । जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि शासन व जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय के निर्देशों के क्रम में सभी नगरीय/ग्रामीण पैट्रोल पम्पों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत सभी पैट्रोल पम्पों के लाईसेन्सधारकों के साथ बैठक की गयी। जिसमें नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के पैट्रोल पम्प लाईसेन्सधारक उपस्थित रहे।

पैट्रोल पम्पों पर ''नो हेलमेट, नो पैट्रोल'' का नोटिस बोर्ड लगाने तथा बिना हेलमेट किसी को पैट्रोल आदि की आपूर्ति न किये जाने के संबंध में निर्देश

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों से सभी पैट्रोल पम्प लाईसेन्सधारकों को अवगत कराया गया। उन्होने बताया कि पैट्रोल पम्पों पर ''नो हेलमेट, नो पैट्रोल'' का नोटिस बोर्ड लगाने तथा बिना हेलमेट किसी को पैट्रोल आदि की आपूर्ति न किये जाने के संबंध में निर्देश दिये गये। सभी पैट्रोल पम्प संचालकों को पृथक-पृथक महिला/पुरूष शौचालयों, शुद्ध पेयजल एवं वाहनों में हवा भरने की मशीन की व्यवस्था कर निर्धारित प्रारूप पर सूचना देने तथा साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया।

सभी पैट्रोल पम्पों पर अग्निशमन यन्त्र एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं कांवड़ यात्रा-2019 के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में पैट्रोल/डीजल संरक्षित रखने हेतु निर्देशित

सभी पैट्रोल पम्पों पर अग्निशमन यन्त्र एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं कांवड़ यात्रा-2019 के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में पैट्रोल/डीजल संरक्षित रखने हेतु निर्देशित किया ताकि कांवड़ यात्रा-2019 के दौरान वाहनों में निर्बाधित ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। साथ ही निर्देशित किया गया कि उपरोक्त दिये गये निर्देशों एवं शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि दिये गये निर्देशों के अनुपालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाये।

Next Story
epmty
epmty
Top