अब कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी हुए कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह भी आज कोरोना पॉजिटिव हो गए है उन्होंने अपने ट्वीटर हेंडल पर यह जानकारी शेयर करते हुए उन सभी लोगो से अपील की जो उनसे पिछले दिनों मिले थे की वह खुद को आइसोलेट करते हुए अपनी अपनी कोरोना की जांच करा लें ।
गौरतलब है कि साफ छवि, संगठन के लिए ईमानदारी से काम और हाईकमान का विश्वास हासिल करने वाले भूपेंद्र चौधरी को भाजपा ने 2006 में पश्चिमी भाजपा का क्षेत्रीय मंत्री बना दिया था। 6 साल तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मंत्री के रूप में भूपेंद्र चौधरी ने मथ दिया था। जिले - जिले में वह संगठन को मजबूत करने का काम करते रहे। क्षेत्रीय मंत्री के रूप में काम करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा के जाट नेता के तौर पर अपनी पकड़ बना ली थी । जाटों में रालोद के प्रभाव वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा ने अपनी पकड़ बनाने के लिए भूपेंद्र चौधरी को 2012 में पश्चिमी क्षेत्र का अध्यक्ष बना दिया। क्षेत्रीय अध्यक्ष के रूप में भूपेंद्र चौधरी ने हाईकमान के निर्देशन में संगठन को मजबूत बनाने का काम करना शुरू कर दिया। 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि के बल पर चुनावी ताल ठोक रही थी वहीं क्षेत्रीय अध्यक्ष के रूप में भूपेंद्र चौधरी ने भी जाटों को बीजेपी के पाले में लाने का काम किया था। यही दो कारण थे कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा ने पहली बार विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया था । अब योगी सरकार में उनको पंचायत राज जैसे महत्त्वपूर्ण विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया हुआ है ।