प्रशिक्षण केन्द्र बरेली द्वारा 100 दिवसीय उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण आयोजित

  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र इज्जतनगर बरेली द्वारा 100 दिवसीय उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से 10 जुलाई तक आवेदन पत्र मांगे गए हैं।

प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विभाग प्रशिक्षण केन्द्र इज्जतनगर बरेली के अनुसार यह प्रशिक्षण प्रवेश प्राप्त अभ्यर्थियों को उनके अधीन संचालित राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र पीलीभीत में प्रदान किया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सत्र 2019-20 के लिए होगा।

प्रधानाचार्य के अनुसार उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण की अवधि 100 दिवस रखी गई है। इसमें प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को हाई स्कूल उत्तीर्ण होना चाहिए तथा आयु एक जुलाई 2019 को न्यूनतम 18 वर्ष हो। इसमें अनुसूचित जाति के लिए 30 सीटें आरक्षित होंगी। अनुसूचित जाति के प्रशिक्षणार्थियों का चयन आरक्षण व्यवस्था के तहत होगा। प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण शुल्क 300 रू0 रखा गया है।आवेदन पत्र किसी भी

कार्यदिवस में राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र इज्जत नगर बरेली, के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

इस सम्बंध में अन्य किसी भी जानकारी के लिए उनके बरेली स्थित कार्यालय, के फोन नम्बर-9837226406, से सम्पर्क किया जा सकता है।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top