योगी राज में मनरेगा मजदूरों के भी अच्छे दिन, 90 दिन काम करने वालों को पेंशन और आवास

योगी राज में मनरेगा मजदूरों के भी अच्छे दिन, 90 दिन काम करने वालों को पेंशन और आवास

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मनरेगा मजदूरों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. निर्माण श्रमिकों को कुछ फायदा मिल सके, इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 15 योजनाओं का लाभ मनरेगा मजदूरों को देने का फैसला किया है. बता दें, यह लाभ उन मजदूरों को दिया जाएगा, जिन्होंने 1 साल में कम से कम 90 दिन मनरेगा के तहत काम किया है. इन मजदूरों को पेंशन सहित रहने के लिए घर, शौचालय, मेडिकल सर्विस जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी।

अपर आयुक्त मनरेगा की तरफ से उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के निर्देश पर 1 साल में कम से कम 90 दिन काम करने वाले मजदूरों की लिस्ट तैयार की जा रही है. इसके बाद इन मजदूरों का कल्याण बोर्ड में रजिस्ट्रेशन होगा. और फिर मजदूरों के लिए चल रहीं 15 योजनाओं के तहत सबको सुविधाएं दी जाएंगी. बता दें, मनरेगा मजदूरों की डिटेल्स मनरेगा पोर्टल से कर्मकार कल्याण बोर्ड के पोर्टल पर ऑनलाइन भेजी जाएंगी।

यह हैं वह 15 योजनाएं जिसके तहत श्रमिकों को लाभ मिलने वाला है- कौशल विकास तकनीकी प्रमाणन एवं उन्नयन योजना, कामगार गंभीर बीमारी सहायता योजना, आवास सहायता योजना, शौचालय सहायता योजना, चिकित्सा सुविधा योजना, आवासीय विद्यालय योजना, महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना, सौर ऊर्जा सहायता योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता योजना निर्माण कामगार मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना का लाभ बोर्ड में पंजीकृत मनरेगा मजदूरों को मिलेगा।

इस फाइनेंशियल ईयर में अभी तक 1.32 लाख जॉबकार्ड धारक परिवारों ने पूरे 100 दिन काम कर लिया है. सरकार का निर्णय है कि 31 मार्च 2021 तक करीब 20 लाख परिवारों को 100 दिन काम दिया जाएगा. मौजूदा समय में करीब 20 लाख मनरेगा मजदूर अलग-अलग कामों में लगे हुए हैं. उम्मीद है कि 31 मार्च 2021 तक इन मजदूरों की संख्या और बढ़ जाएगी।


हीफी

epmty
epmty
Top