UP में सभी स्कूल कॉलेज दो दिन के लिये बंद

UP में सभी स्कूल कॉलेज दो दिन के लिये बंद
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश को देखते हुये सरकार ने अगले दो दिन राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश के मद्देनजर सभी मण्डलायुक्तों तथा जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों पर नजर रखें। उन्होंने अगले 02 दिन यानी 17 व 18 सितम्बर को प्रदेश में स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बन्द रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपदा को देखते हुये जिलों में राहत कार्य प्रभावी रूप से कराए जाएं। आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचायी जाए। जल-जमाव की स्थिति में प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था करायी जाए। उन्होंने सम्बन्धित जिलों के अधिकारियों को इस आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top