कोविड़-19 महामारी के दौर में योग, प्राणायाम एवं आयुर्वेद का बढा महत्व

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रातः अपने आवास पर योगाभ्यास किया और प्रदेशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सभी लोग अपने-अपने घरों में योगाभ्यास करें।
मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौर में योग, प्राणायाम एवं आयुर्वेद का महत्व बढ़ गया है। योग, प्राणायाम व आयुष मानव की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायता करता है। योग हमें शारीरिक एवं मानसिक दोनो ही प्रकार से शक्ति प्रदान करता है। हमें योग को अधिक से अधिक अपनाना तथा प्रोत्साहित करना होगा।

Next Story
epmty
epmty