यूपी में अल्पसंख्यक कल्याण के लिए मंत्री ने बनाई क्या प्लानिंग, पढ़िये

यूपी में अल्पसंख्यक कल्याण के लिए मंत्री ने बनाई क्या प्लानिंग, पढ़िये

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने अपने विधान सभा कार्यालय कक्ष में अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी, बैठक में विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों पर व्यापक चर्चा हुई तथा मंत्री ने निम्नवत् दिशा निर्देश जारी किए गए-

1. सरकारी कार्यो के निष्पादन के दौरान विभिन्न विभागीय कार्यक्रमों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन किया जाए तथा कार्यालयों में बराबर सेनीटाइजेशन किया जाए, साथ ही न्यूनतम स्टाफ के साथ कार्य सम्पादित किया जाए।

2. अरबी फारसी मदरसों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के कक्षा-01 से कक्षा-11 तक के बच्चों को आटोप्रमोट करने की कार्यवाही तत्काल अमल में लायी जाए । इस हेतु आवश्यक शासकीय अनुमति प्रदान कर दी गयी ।

3. मदरसों में ऑन-लाइन शिक्षा हेतु अन्य बोर्डो से तालमेल स्थापित करते हुए मदरसा शिक्षा बोर्ड भी सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं ।

4. मदरसा विनियमावली में सुधार हेतु संशोधन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कराई जाए।



5. अरबी फारसी मदरसों में नियुक्त शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, अनुदेशकों को समय से वेतन का भुगतान सुनिश्चित कराया जाए । मदरसा शिक्षकों को ऑनलाइन माध्यमों का प्रयोग करते हुए कोरोना महामारी से बचाव हेतु मदरसे के छात्र/छात्राओं तथा उनके परिवार वालों को जागरूक करें तथा बच्चों के शिक्षा हेतु सम्भव प्रयास अमल में लाएं।

6. प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत शिक्षा व स्वास्थ्य हेतु पूर्ण की परियोजनाओं को विभाग को हस्तांतरित व क्रियाशील के सम्बन्ध में सम्बंधित विभागों के साथ समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही अमल में लाई जाए।

7. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि० के ऋण योजनाओं के तहत ऋण वितरण की कार्यवाही हेतु एक निश्चित समय-सीमा में यथाशीर्ध कार्यवाही की जाए।

8. उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम लि० के सुद्रढ़ीकरण हेतु सभी आवश्यक कदम उठाएं जाए।

उपरोक्त के साथ-साथ विभाग के माध्यम से सम्भव रोजगार के सृजन के अवसर पर एक कार्ययोजना बनाकर उस पर तत्काल कार्यवाही की जाए। इन निर्देशों के साथ-साथ विभिन्न विभाओं की योजनाओं में अल्पसंख्यक समुदाय को मिले लाभों का भी विवरण तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।

इस दौरान बैठक मनोज सिंह, प्रमुख सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, आभा गुप्ता, विशेष सचिव, जे0 पी0 सिंह, एस० एन० पाण्डेय, संयुक्त निदेशक, आर० पी० सिंह, संयुक्त निदेशक मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top