छात्रा की मृत्यु के प्रकरण में एसपी अजय शंकर राय को हटा कर विभागीय कार्यवाही के निर्देश

छात्रा की मृत्यु के प्रकरण में एसपी अजय शंकर राय को हटा कर विभागीय कार्यवाही के निर्देश

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मैनपुरी जनपद में जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा की मृत्यु के घटना में अब तक हुई विवेचना में विलम्ब को अत्यंत गम्भीरता से लिया है। मुख्यमंत्री द्वारा इसके लिए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी अजय शंकर राय को तात्कालिक प्रभाव से हटाकर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ से सम्बद्व कर उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

अजय कुमार को मैनपुरी का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया

शामली के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को मैनपुरी के नये पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनाती दी गई है।

सीबीआई से मामले की विवेचना हेतु पुनः अनुरोध किया गया

इस संदर्भ में थाना भोगाव मैनपुरी पर पंजीकृत अभियोग की विवेचना सीबीआई से कराये जाने का अनुरोध पत्र राज्य सरकार द्वारा पूर्व में विगत 27 सितम्बर 2019 को सचिव, कार्मिक एवं प्रषिक्षण विभाग, कार्मिक लोक षिकायत एवं पेंशन मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली को भेजा गया था। इस पर पुनः अनुस्मारक भेजने के निर्देश दिये गये हैै।


कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन

सीबीआई द्वारा इस प्रकरण को विवेचना हेतु ग्रहण करने तक मामले में त्वरित कार्यवाही हेतु राज्य सरकार द्वारा 3 सदस्यीय एसआईटी का भी गठन किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र, मोहित अग्रवाल को इसका अध्यक्ष एवं नवागत पुलिस अधीक्षक, अजय कुमार को इसका सदस्य बनाया गया है। एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक श्यामाकान्त को भी इस टीम में शामिल किया गया है।

मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों को कड़े निर्देश दिये है कि प्रदेश में कही भी ऐसे गम्भीर प्रकरणों की विवेचना में हुई शिथिलता या देरी के लिये कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top