भ्रष्टाचार पर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति,भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही : ऊर्जा मंत्री

भ्रष्टाचार पर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति,भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही :  ऊर्जा मंत्री

मेरठ । ऊर्जा मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जिला अस्पताल में सेवा सप्ताह के अंतर्गत मरीजों को फल वितरित किए साथ ही अस्पताल परिसर में डस्ट कंट्रोलर से सफाई कर सफाई अभियान का आगाज किया।







श्रीकांत शर्मा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है, प्लास्टिक मुक्त व टीबी मुक्त भारत बनाना सरकार की प्राथमिकता है तथा जल संरक्षण पर विशेष जोर दिया जा रहा है इसके लिए जन सहभागिता भी परम आवश्यक है। उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में आरो प्लांट को देखा जो कि ठीक प्रकार से संचालित किया जा रहा था उन्होंने आरो प्लांट के बाहर लगी टोटी से स्वयं पानी पीकर उसकी गुणवत्ता जांची। उन्होंने वहां अस्पताल में भर्ती मरीजों से अस्पताल द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में पूछा गया तो मरीजों ने अपनी संतुष्टि व्यक्त की तथा बताया कि अस्पताल में उनका इलाज अच्छी प्रकार से किया जा रहा है।


श्रीकांत शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टोलरेंस पॉलिसी है तथा भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने वहां मरीजों से उनका कुशल क्षेम पूछा व उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।


श्रीकांत शर्मा ने प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ एक ही तीमारदार रहे तथा महिला सर्जिकल वार्ड के पास एक रेस्ट रूम बनाने के भी निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिए ।



श्रीकांत शर्मा जिला अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए गए केंद्र में योजना के अंतर्गत बनाए गए गोल्डन कार्ड के बारे में पूछा तथा अब तक कितने मरीजों का इलाज योजना अंतर्गत किया गया है व कितना भुगतान किया गया है इसकी जानकारी भी ली। माननीय ऊर्जा मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड, महिला सर्जिकल वार्ड ,ओपीडी पंजीयन केंद्र, टीबी वार्ड, आरओ प्लांट ,पुरुष सर्जिकल वार्ड तथा जिरियाट्रिक वार्ड भी देखा।




इस अवसर पर माननीय सांसद राजेंद्र अग्रवाल, माननीय विधायक हस्तिनापुर दिनेश खटीक, सरोजनी अग्रवाल, जिलाधिकारी अनिल ढींगरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डॉक्टर पीके बंसल सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहें।

Next Story
epmty
epmty
Top