इमरजेंसी वार्ड के बाहर पड़े मरीजों को देखकर भड़क उठे प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल

इमरजेंसी वार्ड के बाहर पड़े मरीजों को देखकर भड़क उठे प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल

बिजनौर के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया


बिजनौर । विकास कार्यों की समीक्षा करने जिले में पहली बार आए जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।





इस दौरान उन्होंने आपातकालीन सेवाओं की स्थिति के बारे में जानकारी की। उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी), बच्चा वार्ड, ब्लड बैंक स्टाफ ड्यूटी रूम का दौरा किया। मारपीट के मामले में इमरजेंसी के बाहर पड़े मरीज को देखकर मंत्री भड़क उठे। मरीज के परिजनों ने बताया कि नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर जलाल निवासी रोशनी के साथ उसके पड़ोसियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। उसे परिजनों समेत इमरजेंसी के बाहर पड़ा देखकर डॉ. रोहित अग्रवाल को कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए।






उन्होंने इमरजेंसी में प्रवेश करते ही जिला महिला अस्पताल की सीएमएस आभा वर्मा से उनके हॉस्पिटल में प्रतिदिन होने वाली ओपीडी और प्रसूताओं के भर्ती होने और उनके उपचार की व्यवस्था के बारे में जाना।







इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव सिसौदिया, विधायक कमलेश सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव अग्रवाल, जसवीर सिंह (टिल्लू), अंकित शर्मा, डीएम रमाकांत पांडेय, सीडीओ प्रवीण मिश्र, एडीएम प्रशासन विनोद कुमार गौड़, सीएमओ डॉ. विजय कुमार यादव, सीएमएस डॉ. सुखवीर सिंह, महिला सीएमएस आभा वर्मा आदि मौजूद रहे।


एनआरसी में मरीजों से पूछा बच्चों का हालचाल



जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पोषण पुनर्वास केंद्र पहुंचकर वहां भर्ती बच्चों के परिजनों से वहां की व्यवस्थाओं के बारे में बारीकि से जानकारी की। इस दौरान उन्होंने केंद्र प्रभारी डॉ. दीपा ने बताया कि एनआरसी में भर्ती होने वाले बच्चों की जांच कर उनकी शारीरिक क्षमता के अनुसार पोषित आहार दिया जाता है। 50 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाता है। जबकि बच्चों को केंद्र पर भर्ती कराने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 100 रुपये प्रति बच्चे के हिसाब उनके खातों में भेजा जाता है। मंत्री जी को एनआरसी की व्यवस्था ठीक मिली।


जेएसवाई प्रमाण पत्रों का किया वितरण


प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में वार्ड के बाहर जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत पात्रों को प्रमाण पत्र वितरण किए। जेएसवाई के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को 1400 और शहरी क्षेत्र की महिलाओं को एक हजार रुपये के हिसाब से भुगतान किया जाता है।


जांच को आई कायाकल्प टीम को दिए निर्देश
शासन के निर्देश पर जिला अस्पताल और महिला अस्पताल की ग्रेडिंग जांचने आई तीन सदस्यों की टीम को प्रभारी मंत्री ने बारीकि से जांच करने के निर्देश दिए। टीम में शामिल सदस्य डॉ. कल्याणी मेरठ, आगरा मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक पवन कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक खालिद हुसैन ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कायाकल्प योजना की शुरुआत की गई है। इसमें सरकारी अस्पतालों में बायोमेडिकल वेस्ट के बारे में अस्पताल स्टाफ को जागरूक किया जाता है।

Next Story
epmty
epmty
Top