विकास कार्यो हेतु प्राप्त सरकारी धन का सही उपयोग किया जाये और गडबडी बर्दाश्त नही की जायेगी : जिलाधिकारी

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने आज ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिवों व ग्राम विकास अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए अपना स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि विकास कार्यो के लिए प्राप्त धन का दुरूपयोग किसी भी प्रकार से न होने पाये।
जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने कहा कि विकास कार्यो एवं निर्माण कार्यो के लिए प्राप्त धन का सही उपयोग किया जाये और उसे विकास कार्यो में लगाया जाये। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार दोनो ही ग्रामो क उत्थान व विकास के लिए प्रतिबद्व है। ग्रामों का निरन्तर विकास किया जा रहा है अनेकों याजनाएं ग्रामवासियों केा ध्यान में रखकर चलाई जा रही है।
जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय आज जिला पंचायत सभागार मे ग्राम प्रधानों, ग्राम सचिवों व ग्राम विकास अधिकारियेां के साथ बैठक कर रहे थें।
जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाये कि सबकों लगे पारदर्शी, कमीशन विहीन व शुचिता पूर्ण तरीके से कार्य हो रहा है। यह सब आपकेा ही करना है, अपने कार्य के प्रति संवेदशील होकर बिना की लोभ लालच के कार्य किया जाये। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानो से कहा कि अपने अपने गांव में वृक्षारोपण कराना सुनिश्चत करे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी की यही मंशा है कि जितने लोग उतने पेड़ लगाये जाये। उन्होने कहा कि ग्राम प्रधानो को इसमें बढचढ कर हिस्सा लेना हेागा। उन्होने ग्राम प्रधानो से कहा कि ग्राम निधि से कराये जा रहे कार्यों मे ंकिसी भी प्रकार की गडबडी नही होनी चाहिए। गांव के विकास के लिए कार्य करे। जिलाधिकारी ने कहा कि अक्सर ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम विकास अधिकारी में अपने मनमाफिक ग्रामों में जाने की एक होड सी रहती है। उनके इस मनसूबे को ध्वस्त करते हुए अब लाॅटरी सिस्टम से उनके स्थानान्तरण किये गये है ताकि कोई गडबडी की आंशका न रहे। उन्होने कहा कि प्रत्येक ब्लाॅक को एक क्लस्टर में बाटा जा रहा है। क्लस्टर वार डयूटी लगाई जायेगी। उनहोने कहा कि इस क्लस्टर में तीन तीन गांवों को लिया गया है। इसी प्रकार ग्राम विकास अधिकारी, सचिवों की डयूटी लगाई जायेगी। उन्होने कहा कि इसके बाद भी अगर कोई शिकायत प्राप्त होती होती है तो त्रिस्तरीय जांच अगर उससे भी अधिक करानी पडी तो वो भी कराई जायेगी। किसी भी सूरत में गडबडी करने वाले को बख्शा नही जायेगा। उन्होने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि कोई भी साठ गांठ न होने पाये। जिस कार्य के लिए तैनात किया जाये उसे पूरे मनोयोग के साथ, पारदर्शी तरीके के सम्पन्न कराना सुनिश्चत किया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्चना वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित थें।