कांवड यात्रा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में सम्मलित है : मण्डलायुक्त संजय कुमार

मुजफ्फरनगर । मण्डलायुक्त संजय कुमार ने कहा कि कांवड यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सदभाव के वातावरण में सम्पन्न कराना है। उन्होने कहा कि कांवड यात्रा योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में सम्मलित है। श्रद्धालुओ/कांवड़ियों को उत्तराखण्ड की सीमा से उनके गन्तव्य तक पहुंचाने का हमारा दायित्व है और हमारे सभी विभागीय अधिकारी अपने से सम्बन्धित कार्यो को हर हालत में 10 जुलाई से पहले ही पूर्ण करना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी और उन्हें भी अवगत कराया जाये।
सभी विभागीय अधिकारी अपने से सम्बन्धित कार्यो को हर हालत में 10 जुलाई से पहले ही पूर्ण करना सुनिश्चित करे
मण्डलायुक्त संजय कुमार कहा कि आशा है कि अधिकारीगण अपेक्षाओं पर खरे उतरेगे और समय सीमा के अन्तर्गत अपने से सम्बन्धित दायित्वों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेगे। उन्होने कहा कि अपर गंग नहर मार्ग तथा अन्य मार्गो पर जहां से कांवड यात्री गुजरते है उन सभी मार्गो की सफाई कराई जाये।
कांवड यात्रा के सम्बन्ध में तैयारियों की प्रगति की समीक्षा
मण्डलायुक्त संजय कुमार आज कलैक्ट्रेट सभागार में अधिकारियेां के साथ कांवड यात्रा के सम्बन्ध में तैयारियों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कांवड नहर पटरी पर उत्तराखण्ड की सीमा से मार्ग प्रकाश की व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्हेाने कहा कि नहर पटरी मार्ग प्रकाश की व्यवस्था प्राथमिकता पर कराना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि जहां भी पेच वर्क का कार्य हो 10 जुलाई से पहले पूर्ण कर लिया जाये। कही ंपर भी जल भराव की समस्या उत्पन्न हो होने पाये। कांवड मार्गो से कंकर हटवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जहां से कांवड मार्ग की एण्ट्री हो साईन बोर्ड लगवाये जाये।
कांवड मोबाईल एप बनाई जाये, जिसमें सभी आवश्यक सूचनाओ केा समावेश किया जाये
मण्डलायुक्त संजय कुमार ने निर्देश दिये कि एक मोबाईल एप बनाई जाये जिसमें सभी अस्पताल, सीएचसी पीएचसी, मन्दिर, रूट मैप सहित सभी सार्वजनिक सूचना होनी चाहिए। उन्होनेक कहा कि कांवडिया इसको डाउनलोड करे और आराम के साथ अपने गन्तव्य तक पहुचे।
पांच गावों जिनमें सबसे अच्छास्वागत द्वारा व अन्य सुविधाए अच्छी पाई जायेगी उन्हे सम्मानित किया जायेगा
मण्डलायुक्त संजय कुमार ने कहा कि कांवड मार्ग पर पडने वाले ग्रामों के द्वार पर भी कांविडियों का भव्य स्वागत होना चाहिए। उन्होने कहा कि इसके लिए 5 गावों जिनमें सबसे अच्छा स्वागत द्वारा व अन्य सुविधाए अच्छी पाई जायेगी उन्हे सम्मानित किया जायेगा। उन्होने कहा कि जनपद के सभी मंदिरों व शिवालयों को चिन्हित कर उनकी रगाई पुताई व साफ सफाई कराई जाये। उन्होने डीपीआर ओ के निर्देश दिये कि ग्राम प्रधानो से बात कर व्यवस्था सुनिश्चत कराई जाये। उन्होने कहा कि मन्दिर के पुजारी या ट्रस्टी से भी सहयोग ले। आयुक्त ने अधिशासी अभियंता विधुतको निर्देश दिये कि कांवउ मार्ग पर पडने वाले ट्रास्फार्मर की सूची बना ली जाये और जिनमें बेरिकेडिग होनी है वह 10 जुलाई से पूर्व पूर्ण कर ली जाये और जहां जहा तार ढीले है या कमजोर है उनकेा तत्काल बदला जाये।
मण्डलायुक्त संजय कुमार ने निर्देश दिये अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश
मण्डलायुक्त संजय कुमार ने निर्देश दिये अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि खुली जीप में कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करे और सभी कमियों को दूर करे। उन्होने कहा कि 500 मीटर की रेंज में अपने कर्मचारी की तैनाती करें और रिस्पोंस टाइम को कम करे जिससे विधुत सम्बन्धी परेशाानी से बचा जा सके। लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये सडक पर साईन बोर्ड लगवाये।
कांवड यात्रा मार्गो पर शराब, अण्डा मीट आदि की दुकानें बन्द रखी जाये
मण्डलायुक्त संजय कुमार ने निर्देश दिये कि होटल, ढाबों व शिविर संचालको के साथ बैठक कर ली जाये और बैठक में यह भी अवगत कराया जाये कि प्लास्टिक व थर्माकेाल का प्रयोग नही होगा। उन्होने कहा कि शिविर संचालको के साथ बैठक कर उन्हे अनुमति देने के प्रपत्र में प्लास्टिक व थर्माकोल का प्रयोग नही करेगे का शपथ पत्र भी संलग्न कराया जाये। उन्होने कहा कि सिचांई विभाग बेंरिकेटिंग का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करे और जहां खतरा है और पानी गहरा है वहां बोर्ड लगवाये जाये। उन्होने खादय सुरक्षा के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि हाईवे के किनारे स्थित होटलो, ढाबो पर क्वालिटी की जांच करे और यह भी जांच करे मूल्य सूची अंकित कराये। कांवड यात्रा मार्गो पर शराब, अण्डा मीट आदि की दुकानें बन्द रखी जाये।
सभी कांवड मार्गो पर एम्बुलेंस की व्यवस्था रखी जाय
मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि सभी कांवड मार्गो पर एम्बुलेंस की व्यवस्था रखी जायेगी और यदि कोई कांवड यात्री घायल हो जाता है तो एम्बुलेंस के माध्यम से उसे गन्तव्य तक छुडवाने की व्यवस्था करायी जायेगी। उन्होने कहा कि कांवड मार्गो के किनारे स्थापित सभी सीएचसी, पीएचसी कार्यरत रखी जाये और सभी जीवन रक्षक दवाईयां की उपलब्धता की जाये। इसके अतिरिक्त फोरेस्ट विभाग को कांवड मार्गो पर बांस, भांग व गूलर आदि पेडों की कटायी, छटायी के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी रेजर्स से प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाये कि पेडो की कटाई हो गई है।
कांवड यात्रा में सभी विभाग आपसी समन्वय कर कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करे। पुलिस उप महा निरीक्षक सहारनपुर मण्डल उपेन्द्र कुमार अग्रवाल
पुलिस उप महा निरीक्षक सहारनपुर मण्डल उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि कांवड यात्रा में सभी विभाग आपसी समन्वय कर कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि हर बार नये प्रबन्ध करने पडते है। उन्होने कहा कि सभी अधिकारीगण संवेदनशील होकर कांवड यात्रा को सम्पन्न कराये और कांवड यात्रा के पहले ही सारे कार्य पूर्ण कर ले। उन्होने कहा कि गंग नहर की पटरी पर सभी व्यवस्था अच्छी तरह करे जिससे कांवड यात्री अपर गंग नहर की पटरी से निकले।
कांवड यात्रा में सभी विभाग आपसी समन्वय कर कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करे ।जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि कांवड यात्रा को शंतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सभी कार्यो को तेज गति से कराया जा रहा है। उन्हेाने कहा कि कांवड लाने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे अतएव तीव्र गति के साथ समस्त कार्य पूर्ण किये जा रहे है ताकि कांवड यात्रा से पूर्व कांवड यात्रियों के लिए यह मार्ग सुलभ हो जाये। उन्होने बताया कि कांवड यात्रा सीसीटीवी कैमरों की नजर में करायी जायेगी।
मण्डलायुक्त ने अधिकारियेां के साथ कांवड मार्ग का भी निरीक्षण किया
इसके पूर्व मण्डलायुक्त ने आज अधिकारियेां के साथ कांवड मार्ग का भी निरीक्षण किया। उन्होने भूराहेडी चेकपोस्ट, पुरकाजी, सिसौना, बागोवाली बझेडी अन्डरपास, मदीना चौक, कच्ची सड़क, अहिल्याबाई चौक, शिव चौक तक निरीक्षण कर अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल, एसएसपी अभिषेक यादव, एडीएम-ई, एडीएम-एफ, सीओ सिटी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी,सिचाई डीएफओ, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।