लखनऊ मेट्रो की बेहतर सुरक्षा-व्यवस्था हेतु विभिन्न श्रेणी के 433 पदों का सृजन : अपर मुख्य सचिव, गृह

लखनऊ मेट्रो की बेहतर सुरक्षा-व्यवस्था हेतु विभिन्न श्रेणी के 433 पदों का सृजन : अपर मुख्य सचिव, गृह

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि शासन द्वारा प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संचालित मेट्रो के 21 स्टेशनों की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था हेतु विभिन्न श्रेणी के 433 पदों का सृजन किया गया है।


अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि आम जनमानस को मेट्रो में सुरक्षा प्रदान करने तथा बेहतर यात्रा के मद्देनजर विभिन्न श्रेणी के पदों का सृजन किया गया है।


अपर मुख्य सचिव, गृह ने आज यहां बताया कि मेट्रो सुरक्षा के लिये प्रत्येक स्टेशन के आॉटोमेटिक फेयर कलेक्शन (ए0एफ0सी0) स्थान, एक्स-बीआईएस, बी0डी0डीएस0/ए0एस0चेक0, ऑपरेशनल कन्ट्रोल सेन्टर तथा मेट्रो डिपों की सुरक्षा हेतु इन पदों का सृजन किया गया है।


अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सृजित पदों में निरीक्षक या कम्पनी कमाण्डर का 01, उपनिरीक्षक एस0आई0 या प्लाटून कमाण्डर के 59, कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड सी या स्टेनोग्राफर या उप निरीक्षक(एम) लिपिक/आंकिक का 01, मुख्य आरक्षी के 07, आरक्षी के 317, आरक्षी चालक के 10 व चतुर्थ श्रेणी के 38 पद शामिल है।

Next Story
epmty
epmty
Top