फायर ब्रिगेड भर्ती में हंगामा- अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बजाई लाठियां

फायर ब्रिगेड भर्ती में हंगामा- अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बजाई लाठियां

मुंबई। अग्निशमन विभाग की ओर से की जा रही भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। आंदोलन कर रही महिला उम्मीदवारों को हंगामे से रोकने के लिए पहुंची पुलिस ने लाठी का सहारा लिया और अभ्यर्थियों को दौड़ा लिया।

शनिवार को महाराष्ट्र सरकार की ओर से अग्निशमन विभाग में की जा रही भर्ती के दौरान मुंबई में हंगामा खड़ा हो गया। अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाते हुए मुंबई के दहिसर पश्चिम परिसर में लंबी लड़कियों को बाहर निकाल देने से हंगामा खड़ा कर दिया।

महिला उम्मीदवारों ने आंदोलन शुरू करते हुए जब हंगामे को जारी रखा तो मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

दहिसर में महिला अग्निशामको की भर्ती के दौरान धांधली के आरोपों के बाद भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है क्योंकि लंबी लड़कियों को भी नापतोल के दौरान बाहर कर दिया गया है। अभ्यर्थियों द्वारा आरोप लगाया गया है कि जिन लड़कियों की ऊंचाई 162 सेंटीमीटर से भी ज्यादा है उन्हें भी नापतोल के दौरान बाहर निकाल कर खड़ा कर दिया गया है। जानकारी मिल रही है कि फायर ब्रिगेड भर्ती के लिए आई युवतियों के ऊपर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करते हुए उन्हें दौड़ाया गया है।

epmty
epmty
Top