केंद्रीय गृह मंत्री ने विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की

केंद्रीय गृह मंत्री ने विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के विकास कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की।

शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर का सर्वांगीण विकास और जनता का कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जम्मू कश्मीर में केंद्र सरकार की योजनाओं की 90 प्रतिशत पहुँच की सराहना की। साथ ही जम्मू कश्मीर में कोरोना टीकाकरण 76 एवं चार जिलों में 100 प्रतिशत होने पर उप-राज्यपाल और उनकी टीम को बधाई दी।

गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री विकास पैकेज और प्रतिष्ठित परियोजनाओं तथा औद्योगिक विकास की परियोजनाओं को शीघ्रतापूर्वक पूरा करने पर बल दिया। केंद्रीय गृह मंत्री ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, पश्चिमी पाकिस्तान और कश्मीर से जम्मू आए सभी शरणार्थियों को जल्दी से जल्दी शरणार्थी पैकेज का लाभ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

शाह ने प्रधानमंत्री विकास पैकेज, औद्योगिक विकास की परियोजनाओं सहित अन्य कई विकास योजनाओं को तीव्र गति से पूर्ण करने को कहा। उन्होंने 3000 मेगावाट की पाकल डुल एवं कीरू जल-विद्युत परियोजना को फ़ास्ट ट्रैक करने के साथ 3300 मेगावाट की अन्य योजनाओं को शुरू करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकायों के सुदृढ़ीकरण तथा उनके सदस्यों के प्रशिक्षण एवं उनके सुचारुरूप से कार्य करने के लिए बैठने की उचित व्यवस्था और उपकरण तथा अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने पंचायत सदस्यों के भारत भ्रमण का भी निर्देश दिया ताकि वे देश की विकसित पंचायतों के काम-काज की जानकारी हासिल कर सकें।

वार्ता

epmty
epmty
Top