अप्रत्याशित रूप से सरकार ने डीजल एवं हवाई ईंधन पर कम किया टैक्स

अप्रत्याशित रूप से सरकार ने डीजल एवं हवाई ईंधन पर कम किया टैक्स

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से एक अप्रत्याशित फैसला लेते हुए डीजल और हवाई ईंधन पर लगाए जाने वाले टैक्स की दरों में बड़ी कमी कर दी है। वह बात अलग है कि अभी इस कमी का आम जनमानस को लाभ नहीं मिल सका है।

शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक घरेलू कच्चे तेल के निर्यात पर कर की मौजूदा दर 4900 प्रति टन से घटाकर अब 1700 रूपये प्रति टन कर दी गई है। हवाई ईंधन अथवा एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी एटीएफ पर लगाए जाने वाले 5 रूपए प्रति लीटर के कर को अब घटाकर 1 रुपया 50 पैसे प्रति लीटर कर दिया गया है। हालांकि यह बात अलग है कि अभी तक केंद्र सरकार की ओर से डीजल और हवाई ईंधन के टैक्स में की गई अप्रत्याशित कमी का लाभ आम जनमानस को नहीं मिल सका है और देश के किसानों एवं अन्य वाहन चालकों को डीजल अभी पुराने दारू पर ही खरीदना पड़ रहा है।

epmty
epmty
Top