ढाई साल के दो मंत्रियों ने दिया इस्तीफा-अब बनेंगे ढाई साल के नए दो

ढाई साल के दो मंत्रियों ने दिया इस्तीफा-अब बनेंगे ढाई साल के नए दो

नई दिल्ली। चुनावी समझौते के तहत ढाई साल के लिए मंत्री बनाए गए दो विधायकों ने अवधि पूरी होते ही अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। अब उनके स्थान पर दो नए विधायक अगले ढाई साल के लिए मंत्री बनाए जाएंगे।।

रविवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन सरकार के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। केरल की लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट सरकार ने कैबिनेट में फेरबदल की घोषणा करते हुए इस्तीफा देने वाले दोनों मंत्रियों के स्थान पर दो अन्य विधायकों को मंत्री नियुक्त किया है। सरकार की ओर से बताया गया है कि सहयोगी पार्टियों के साथ किए गए चुनावी समझौते के अंतर्गत दो मंत्रियों के इस्तीफे लेकर दो नए मंत्री बनाए गए हैं। एंटनी राजू एवं अहमद देवरकोविल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। 29 दिसंबर को इन दो मंत्रियों के स्थान पर विधायक केवी गणेश कुमार एवं रामचंद्रन मंत्री पद संभालेंगे। सीएम ने बताया है कि वर्ष 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान यह समझौता हुआ था कि विजयन सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद सरकार में शामिल एलडीएफ के दो मंत्री अपना इस्तीफा देंगे और उनकी जगह दो नए विधायक अगले ढाई साल के लिए मंत्री बनेंगे।



epmty
epmty
Top