सरकार से दो दो हाथ की तैयारी-कर्मचारियों में पुरानी पेंशन को लेकर उबाल

सरकार से दो दो हाथ की तैयारी-कर्मचारियों में पुरानी पेंशन को लेकर उबाल

लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े सरकारी कर्मचारी अब योगी आदित्यनाथ सरकार से दो-दो हाथ करने की तैयारी में जुट गए हैं। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मंगलवार को पूरे उत्तर प्रदेश में धरना प्रदर्शन किए जाएंगे। इसकी शुरुआत राजधानी लखनऊ से कर्मचारी नेता बीएम सिंह की प्रतिमा पर धरना दिए जाने से होगी।

सोमवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने बताया है कि सरकार ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बंद करके नई व्यवस्था लागू की है। अब हमारी पुरानी पेंशन और कैशलेस समेत 11 मांगों को लेकर सरकार से बात चल रही है।

उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन पंजाब, राजस्थान और झारखंड समेत देश के कई राज्य में दोबारा से लागू की जा चुकी है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे हालातों में यदि जल्द ही सरकारी कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने को विवश होंगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पूरे उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर इस आंदोलन की शुरूआत करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top