दो दर्जन एमएलए शनिवार को लेंगे मंत्री पद की शपथ- तैयारियां पूरी

दो दर्जन एमएलए शनिवार को लेंगे मंत्री पद की शपथ- तैयारियां पूरी

नई दिल्ली। दो दर्जन विधायकों को 27 मई दिन शनिवार को मंत्री पद की शपथ ग्रहण कराई जाएगी, जिनके विभागों का बंटवारा बाद में सीएम द्वारा किया जाएगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कांग्रेस के अध्यक्ष रहे राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए 10 जनपद पहुंचे हैं। मिल रही खबरों के मुताबिक कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार एवं पार्टी नेतृत्व की बैठक में मंत्री नियुक्त किए जाने वाले एमएलए के नाम निर्धारित कर लिए गए हैं।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा अब इन नामों पर अंतिम मोहर लगाना बाकी है। दोनों नेताओं की मुहर लगते ही 27 मई दिन शनिवार को चयनित किए गए 24 विधायक मंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। उल्लेखनीय है कि इसी महीने की 20 मई को सिद्धारमैया ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने डिप्टी चीफ मिनिस्टर के रूप में राज्यपाल के हाथों शपथ ग्रहण की थी। इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे समेत 8 विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण कराई गई थी।

epmty
epmty
Top