पुलिस की गाड़ी से हुए हादसे में दो की मौत- घायलों को देखने पहुंचे योगी

पुलिस की गाड़ी से हुए हादसे में दो की मौत- घायलों को देखने पहुंचे योगी

लखनऊ। राजधानी के अर्जुन गंज में कुत्ते से टकराने के बाद हादसे का शिकार हुई सूमो गाड़ी की चपेट में आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए 14 पुलिस कर्मियों एवं अन्य आम नागरिकों में से एक नाबालिक लड़की समेत दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन दो लोगों के निधन पर शोक जताते हुए उनके परिजनों को ढांढस बंधाया है और मृतकों के परिवार जनों के लिए दो-दो लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने केजीएमयू हॉस्पिटल में पहुंचकर वहां इलाज के लिए भर्ती लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्हें बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया।

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी के केजीएमयू हॉस्पिटल में पहुंचे जहां उन्होंने शनिवार की देर रात पुलिस की टाटा सूमो गाड़ी के साथ हुए हादसे की चपेट में आकर घायल हुए लोगों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टरों से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती घायलों के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने घायलों एवं उनके तीमारदारों से बातचीत करते हुए उन्हें बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इलाज के लिए वार्ड में भर्ती एक-एक घायल के पास गए और उनका हाल-चाल पूछा। मुख्यमंत्री ने पूछा कि इलाज में उन्हें कोई परेशानी तो नहीं हो रही है। इस पर मरीजों ने बताया कि वह अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार की देर शाम जिला पुलिस का एक वाहन राजधानी के अर्जुन गंज में कुत्ते की टक्कर के बाद कई अन्य गाड़ियों से टकराने के बाद पलट गया था। इस दौरान कई राहगीर भी पुलिस की गाड़ी की चपेट में आ गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

epmty
epmty
Top