संभालकर बैठे जेब-UP में महंगा हुआ रोडवेज बसों का सफर

संभालकर बैठे जेब-UP में महंगा हुआ रोडवेज बसों का सफर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रोडवेज की बसों में सफर करने से पहले अब यात्रियों को अपनी जेब की तरफ भी ध्यान रख कर घर से निकलना होगा। क्योंकि टोल दरों में की गई बढ़ोतरी का खमियाजा रोडवेज बसों के यात्रियों को ही भुगतना पड़ेगा। निगम की ओर से लिए गए फैसले के तहत अब रोडवेज बसों में 1 रूपये से लेकर 7 रूपये तक किराया बढ़ा दिया गया है।

महंगाई के मोर्चे पर चौतरफा बुरी तरह से जूझ रहे देश के आम आदमी को कहीं से भी राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है। रोजाना डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी झेल रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को अब रोडवेज बसों में सफर करने पर भी अपनी जेब में ढीली करनी पड़ेगी। सरकार की ओर से टोल दरों में की गई बढ़ोतरी का खामियाजा रोडवेज बसों के यात्रियों को ही भोगना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में एक रुपए से लेकर किराए में सात रूपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। निगम की ओर से साधारण बसों में 100 किलोमीटर तक का सफर करने वाले यात्रियों के ऊपर एक से लेकर डेढ़ रुपए एवं ऐसी बसों में सात रूपये तक किराया बढ़ा दिया गया है।

अफसरों ने दावा किया है कि रोडवेज बसों की किराया दरों में की गई बढ़ोतरी से निगम प्रशासन पर पड़ रहा टोल का बोझ हल्का हो जाएगा। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया है कि सरकार की ओर से टोल दरों में की गई बढ़ोतरी की समीक्षा के बाद परिवहन निगम ने भी अपनी बसों के किराए में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।

निगम की ओर से बढाए गए किराए को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। अभी तक यह किराया मैनुअल टिकट रूप से लिया जा रहा है। जल्दी एटीएम मशीनों में फीलिंग हो जाने के बाद से यात्रियों को मशीन से मिलने वाले टिकटों में बढ़ा किराया जुड़ जाएगा।

epmty
epmty
Top