IPS अफसरों के तबादले - DG स्तर के अधिकारियों में फेरबदल

IPS अफसरों के तबादले - DG स्तर के अधिकारियों में फेरबदल

लखनऊ। राज्य के नए डीजीपी के कार्य ग्रहण करने से पहले शासन की ओर से तकरीबन आधा दर्जन आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। डीजी स्तर के आईपीएस अफसरों में फेरबदल करते हुए उन्हें इधर से उधर तैनाती दी गई है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य के नए कार्यवाहक डीजीपी के पद पर आईपीएस राजकुमार विश्वकर्मा की नियुक्ति की गई है।

नए डीजीपी के कार्यभार ग्रहण करने से पहले शासन की ओर से 5 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। डीजी स्तर के आईपीएस अफसरों में किए गए फेरबदल के अंतर्गत आईपीएस प्रशांत कुमार जो अभी तक कानून एवं व्यवस्था के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का कार्यभार देख रहे थे, अब उन्हें विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था एवं विशेष पुलिस महानिदेशक अपराध तथा आर्थिक अपराध संगठन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी के पद पर तैनात आईपीएस अफसर विजय कुमार अब पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी एवं निदेशक सतर्कता का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे। पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग का कामकाज देख रहे आईपीएस अफसर आनंद कुमार अब सहकारिता प्रकोष्ठ के पुलिस महानिदेशक नियुक्त किए गए हैं।

पुलिस महानिदेशक यूपी पावर कारपोरेशन के पद पर तैनात आईपीएस अफसर एसएन साबत को यहां से हटाकर पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग का कार्यभार सौंपा गया है। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध के पद पर तैनात आईपीएस मनमोहन कुमार बशाल को यहां से हटा कर अब विशेष पुलिस महानिदेशक यूपी पावर कारपोरेशन बनाया गया है।

epmty
epmty
Top