नोटबंदी का विरोध करने वालों का हुआ पर्दाफाश- योगी

नोटबंदी का विरोध करने वालों का हुआ पर्दाफाश- योगी
  • whatsapp
  • Telegram

सीतापुर। कानपुर में इत्र कारोबारी के ठिकानों पर छापामारी का हवाला देकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तंज कसते हुये कहा कि लोगों को अब समझ में आ रहा है कि बुआ (मायावती) और बबुआ (अखिलेश यादव) नोटबंदी का विरोध क्यों कर रहे थे।

सीतापुर में 116 करोड़ रुपये की 83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने पहुंचे योगी ने सोमवार को कहा "हमने शास्त्रों में पढ़ा है कि दीपावली के दिन लक्ष्मी घर आती है लेकिन इन पापियों ने तो दीवारों में गरीबों का पैसा बंद करके रखा है। सपाइयों के यहां दीवारों में से नोटों की गड्डियां निकल रही हैं। तीन दिन से नोट गिने जा रहे हैं। समाजवादी बबुआ अब जनता के सामने अपना चेहरा नहीं दिखा पा रहे हैं।"

उन्हाेने कहा कि यह वह लोग हैं कि जो गरीबों को योजना से वंचित करते थे, जो राशन गरीबों को मिलना चाहिए था वह यह हजम कर जाते थे। अब यही राशन गरीबों को दो वर्ष से लगातार दिया जा रहा है। अगर सपा सरकार में यह योजना आती तो चाचा-भतीजे में लूट मच गई होती और गरीब यह देखता रह जाता।

योगी ने कहा कि सपा सरकार में सीतापुर के लिए पांच वर्ष में 18 हजार आवास मंजूर हुए थे जबकि हमारी सरकार ने साढ़े चार वर्ष के दौरान सीतापुर में दो लाख से ज्यादा आवास गरीबों को दिए हैं। सात लाख परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराया है। यह डबल इंजन सरकार का कमाल है। 2017 से पहले बिजली नहीं मिलती थी अब मिल रही है और अब जाएगी भी नहीं।

उन्होने कहा कि सपा सरकार में जब नियुक्ति निकलती तो महाभारत काल के मामा, चाचा, काका सभी निकल पड़ते थे वसूली के लिए। लेकिन हमारी सरकार ने बिना भ्रष्टाचार और बिना लेन-देन के नौजवानों को पांच लाख नौकरी देने का काम किया जा रहा है। अगर कहीं कोई भ्रष्टाचारी का पता चला तो उन्हे जेल भेजने का काम किया गया है।




  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top